देहरादून | एस0पी0 जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन मे थाना प्रभारियों को गैर हाजिर चल रहे वांछित वारण्टी को शीघ्र-अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम मे थाना जीआरपी देहरादून पर एक टीम गठित की गयी । वांछित वारण्टी न्यायालय देहरादून में थाना जीआरपी देहरादून के वर्ष 2013 में पंजीकृत एक मुकदमें में गैर हाजिर चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया । गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे वारण्टी राजू उर्फ राशिद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र करीब – 35 वर्ष सम्बन्धित वाद सं0- 2587/13 मु0अ0सं0- 15/2013, धारा- 379/411 भादवि चालानी थाना जीआरपी देहरादून को ब्रहमपुरी पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त-
राजू उर्फ राशिद पुत्र अब्दुल रसीद निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र करीब – 35 वर्ष ।
अपराध विवरण-
1-वाद सं0- 2587/13 मु0अ0सं0- 15/2013, धारा- 379/411 भादवि चालानी थाना जीआरपी देहरादून ।
2-मु0अ0सं0-44/13 धारा 147/452/323/504/506 भादवि चालानी थाना पटेलनगर देहरादून।
3-मु0अ0सं0-299/13 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना पटेलनगर देहरादून ।
4- मु0अ0सं0-10/22 धारा 2(B)(1)/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना जीआऱपी देहरादून ।
5-मु0अ0सं0-253/18 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोतवालीनगर देहरादून ।
6- मु0अ0सं0-01/19 धारा 25/4 A.Act चालानी थाना कोतवालीनगर देहरादून ।
7- मु0अ0सं0-622/21 धारा 25/4 A.Act चालानी थाना पटेलनगर देहरादून ।
8- मु0अ0सं0-04/22 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना जीआऱपी देहरादून ।
9- मु0अ0सं0-05/22 धारा 25/4 A.Act चालानी थाना जीआऱपी देहरादून















Leave a Reply