पिथौरागढ़ | ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन व सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले कुल 165 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, क्षेत्राधिकारी डीडीहाट कुंवर सिंह रावत एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला संजय पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा होटल-ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत:
1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में चौकी ऐंचोली प्रभारी उ0नि0 कमलेश जोशी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक आशीष चन्द्र निवासी मूनाकोट एवं अनीता मेहरा निवासी तिलढुंगरी, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए।
2- थानाध्यक्ष कनालीछीना आरती के नेतृत्व में अपर उ0नि0 मोहन सिंह गंगोला मय पुलिस टीम द्वारा शराब के नशे में सरेआम उत्पात मचाकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले सतीश भट्ट निवासी बन्दरलीमा को पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई की गई।
3- थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाल सिंह मय टीम द्वारा सरेआम उत्पात मचाकर लोक शांति भंग करने वाले सुनील प्रसाद निवासी पय्यापौड़ी को बीएनएसएस की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जैसे कि ओवरलोडिंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, बिना रिफ्लेक्टर या दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर गंदगी फैलाना व हुड़दंग मचाना इन सभी प्रकार के मामलों में कुल 165 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।
Leave a Reply