पिथौरागढ़ | विगत दिवस थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में बलुवाकोट क्षेत्रांतर्गत ग्राम पय्यापौड़ी में थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा एक रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया । चौपाल में यात्रा सीजन के दौरान होने वाले फ्रॉड जैसे फर्जी होटल/धार्मिक यात्रा बुकिंग वेबसाइट हेलीकॉप्टर बुकिंग से संबंधित स्कैम एनीडेस्क स्कैम डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड, ओटीपी व डेबिट/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी आदि के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ऑनलाइन सुरक्षित रहने के उपाय भी साझा किए गए ।इसके अतिरिक्त, पुलिस टीम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व गुड समेरिटन की भूमिका, नशे के दुष्परिणाम, महिला एवं बाल अपराध से बचाव, साइबर अपराध, मानव तस्करी के प्रति सतर्कता विषयों पर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया । चौपाल का उद्देश्य आमजन को कानूनी, सामाजिक एवं तकनीकी जोखिमों से अवगत कराना तथा उनके बीच सुरक्षा की भावना को और सुदृढ़ करना रहा ।
थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित कर आमजन को किया गया जागरूक |

Leave a Reply