पिथौरागढ़ | थाना बलुवाकोट क्षेत्र अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बलुवाकोट में एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर लोगों को गाली-गलौच कर रहा है और शांति भंग करने की स्थिति उत्पन्न कर रहा है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मेघा शर्मा मय पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुँचीं और उक्त व्यक्ति हितेश सिंह निवासी डिगरा बलुवाकोट को शांत करने का प्रयास किया गया, किंतु वह नहीं माना । स्थिति को देखते हुए थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा मौके पर ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), 2023 की धारा 170 के अंतर्गत हितेश सिंह को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई है ।
थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार |

Leave a Reply