पिथौरागढ़ | कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था |जिसमें थाना थल क्षेत्रांतर्गत सुवलेख–बंगाछीना मार्ग पर स्थित जंगल क्षेत्र में कुछ युवक सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर बाइक से स्टंट करते हुए एवं गंदगी फैलाते हुए देखे गए थे । इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष थल शंकर सिंह रावत एवं थाना थल पुलिस टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में औचक चेकिंग अभियान चलाया गया | कार्यवाही के दौरान 12 व्यक्तियों को मौके पर गंदगी फैलाते हुए पाया गया | जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट चालान किया गया है। जनपद पिथौरागढ़ पुलिस स्पष्ट करती है कि प्राकृतिक स्थलों की गरिमा और स्वच्छता से समझौता करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे । इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं, बल्कि कानून के उल्लंघन की श्रेणी में भी आती हैं । पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे प्राकृतिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखें और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ।
प्राकृतिक स्थल पर बदतमीज़ी का ‘शो’, थल पुलिस ने उतारा मंच से नीचे बाइक स्टंट और गंदगी की छुट्टी—थल पुलिस का साफ संदेश: बर्दाश्त नहीं |

Leave a Reply