रूद्रप्रयाग | पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल ने केदारनाथ धाम पहुंचकर धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, तत्पश्चात अधीनस्थ पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित करते हुए विपरीत परिस्थितियों में उनके द्वारा की जा रही ड्यूटी की सराहना की गयी। ड्यूटी के सम्बन्ध में उनके अनुभव जाने गये तथा उनकी समस्याएं पूछी गयी। धाम में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचाव तथा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु सभी को निर्देशित किया। अवगत कराया कि केदारनाथ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है, सभी के द्वारा पूर्व से ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, दृढ़तापूर्ण तथा पूर्ण मनोयोग से किया गया है, अंतिम चरण में ड्यूटी के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है, अपितु पूर्व की ही भांति आगे भी उच्च मनोबल के साथ सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन का निर्वहन करना है । इस अवसर पर चौकी प्रभारी केदारनाथ आशुतोष चौहान, उपनिरीक्षक जसपाल सिंह चौकी केदारनाथ तथा चौकी प्रभारी लिंचोली राजबर राणा सहित अधीनस्थ पुलिस बल उपस्थित रहा ।
सीओ रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ में नियुक्त पुलिस जवानों को किया ब्रीफ यात्रा व्यवस्थाओं सहित पुलिस के स्तर से सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द रखे जाने के दिये गये निर्देश |
















Leave a Reply