धरासू पुलिस ने मात्र 5 घण्टे के अन्दर किया चोरी का अनावरण चोरी की मोटर साईकिल तथा सामान के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी | थाना धरासू पुलिस की टीम द्वारा चोरी की घटना का 5 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर 1 अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। बीते रोज वादी सुमन बडोनी, निवासी बडेथी चिन्यालीसौड द्वारा थाना धरासू पर तहरीर देते हुये बताया गया कि 10-11 नवंबर की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भैरव देवता मन्दिर आदर्श कॉलोनी, हवाई पट्टी मार्ग चिन्यालीसौड़ में चोरी एंव तोडफोड, भैरव देवता मन्दिर धनपुर नागणी में कलश एंव विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त करने, नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा लगाई गयी तिरंगा लाईट को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास तथा श्री विनोद सिंह मेहरा पुत्र शिव सिंह मेहरा नि0 धनपुर नागणी के घर से पल्सर मो0सा0( न0 UK07-BK-1468) को चोरी की गयी है । तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना धरासू पर अज्ञात के विरूद्व धारा 303 (2)/305/324(2)/331(4) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा पुलिस सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिये गये। घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू की देखरेख में थाना धरासू पर एक टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुये मात्र 5 घंटे के अंदर घटना का सफल अनारण किया गया तथा चोरा की घटना में संलिप्त प्रकाश नाम के एक व्यक्ति को सांय को चिन्यालीसौड, देवीसौड से आगे जोगत रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी हुयी मोटर साईकिल(पल्सर) के अतिरिक्त मन्दिर से चुराई गयी नगदी, चोरी की गयी नकदी से खरीदा सामान बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त- प्रकाश सिंह चैहान पुत्र कमल सिंह चैहान नि0 गढवाल गाड थाना धरासू उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष ।

बरामद सामानः-
1-एक पल्सर मो0सा0(UK07-BK-1468)
2-मन्दिर से चुराई गई नगदी
3-चोरी के पैंसो से खरीदा हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *