थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा 3 खोये मोबाइल फ़ोन तलाश कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये, मोबाइल स्वामियों द्वारा उनके फोन खोने पर फोन मिसिंग की कम्प्लेन की गयी थी ।

उत्तरकाशी । थाना पुरोला पुलिस की टीम द्वारा 3 खोये मोबाइल फ़ोन तलाश कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द किये गये, मोबाइल स्वामियों द्वारा उनके फोन खोने पर फोन मिसिंग की कम्प्लेन की गयी थी । पुरोला पुलिस की टीम द्वारा करीब 70 हज़ार रु की कीमत के 3 मोबाइल को CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस/तलाश कर कल 5 नवंबर 2025 को वापस लौटाये गये हैं । आप भी CEI R पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर अपना खोया मोबाइल ट्रैस करवा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *