उत्तराकाशी । एस0पी0 उत्तरकाशी के निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन व नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुरोला पुलिस की टीम द्वारा अवैध चरस के साथ एक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया है,
जिसके कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद हुयी है । पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा नशे के सौदागरों पर सख्त रुख अपनाया हुआ है। जनपद की कमान संभालते ही उनके द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध नशे पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला दीपक सिंह रावत के नेतृत्व में कल रविवार की सायं को चौकी नौगांव पुलिस टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये नौगांव-विकासनगर मार्ग, बिल्ला खड्ड के पास से आर्यन (22 वर्ष) नाम के युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक के कब्जे से 930 ग्राम चरस बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, युवक चरस को मोरी क्षेत्र से लाकर देहरादून ले जाने की फिराक में था। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। आज अभियुक्त कोन्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त:- आर्यन सिंह रावत पुत्र बलदेव सिंह रावत, मोरी उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष ।
बरामद माल- 930 ग्राम चरस (कीमत करीब 1.8 लाख रु0)
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रु0 के नकद पारितोषिक दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अवैध नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में फल-फूलने नहीं दिया जायेगा, युवा पीढी को नशे के जंजाल में धकेलकर तबाह करने वाले नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जायेगा ।
















Leave a Reply