उत्तरकाशी | उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मसीह दिलासा (MDS) स्कूल में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर, यातायात, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा छात्रा/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व साइबर क्राइम की व्यापक जानकारी देते हुये बताया गया कि नशा समाज के नाश की जड़ है, आजकल युवा नशे की चंगुल में फंसकर अपना जीवन व भविष्य बर्बाद कर रहे हैं, हम सभी को एक स्वस्थ व सुखी जीवन यापन करने के लिए नशे से दूर रहना है, अपने आस-पास के समाज को भी जागरुक करना है। साइबर क्राइम भी वर्तमान परिदृश्य में दिनोदिन बढता जा रहा है, आये दिन साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, साइबर अपराध के प्रति सतर्कता बरतते हुये आज के डिजिटल जमाने में हमे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सावधानी बरतनी है, अनजान कॉल,मैसेज व ईमेल पर किसी के बहकावे मे न आएं, साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें।
यातायात निरीक्षक संजय रौथांण द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति सचेत करते हुये नाबलिगों को वाहन न चलाने, दोपहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग, मो0सा0 पर त्रिपल राईडिंग न करने, ओवरस्पीड व बाईक स्टंटिग न करने आदि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गयी। गुड सेमेरिटन स्कीम के बारे मे बताते हुये सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
महिला उ0नि0 गीता द्वारा छात्र/छात्राओं को महिला अपराधों की जानकारी देते हुये बताया गया कि भारत के नये आपराधिक कानूनों में महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान एवं सुविधाएं दिये गये हैं, सभी अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें, पोक्सो अधिनियम, महिला अपराध, मानव तस्करी व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति भी सजग करते हुये उनके द्वारा छात्राओं को उत्तराखण्ड पुलिस एप के फीचर गौरा शक्ति व डायल 112 की जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस व साइबर सेल की टीम द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को नशा/ यातायात नियम/ साइबर अपराध से बचने के तरीके आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदत्त की गयी । इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर नुक्कड नाटक के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति देकर जागरुकता संदेश दिया गया । कार्यक्रम के अंत में पुलिस द्वारा सभी को नशा विरोधी शपथ भी दिलाई गयी | वहीं पुरोला पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज पुरोला मे जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध, नशा, यातायात नियम, बाल/महिला अपराध आदि के सम्बन्ध मे भलि-भांति जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
















Leave a Reply