उत्तरकाशी | ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे व मादक पदार्थ पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने के लिये नशामुक्त अभियान चलाया जा रहा, नशामुक्त अभियान को सफल बनाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भावना कैन्थोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसओजी प्रमोद उनियाल के नेतृत्व में एसओजी एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में उत्तरकाशी, तिलोथ कॉलोनी मोड के पास से इन्द्रदेव व चिन्तामणि नाम के 2 व्यक्तियों को 478 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । जबकि कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा सांय को उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, कैलाश आश्रम के पास से सोहन लाल नाम के व्यक्ति को 750.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों प्रकरणों में अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20 के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- इन्द्रदेव पुत्र नत्थी सिंह निवासी दन्दाला, भटवाडी कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी, उम्र 50 वर्ष
2- चिन्तामणी पुत्र सब्बल सिंह निवासी भंकोली, भटवाडी, कोतवाली मनेरी उत्तरकाशी, 60 वर्ष
3- सोहन लाल पुत्र स्व0 शिव्वू निवासी ग्राम सारी , भटवाडी कोतवली मनेरी उत्तरकाशी, उम्र 40 वर्ष।
बरामद माल- 1.23 किग्रा चरस ( कीमत करीब 2.5 लाख रु0 )
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को नगद पोरितोषिक देने की घोषणा की गयी है।
Leave a Reply