फायर सर्विस की टीम द्वारा इंडसइंड बैंक, ज्ञानसू मे दी गयी अग्नि सुरक्षा जानकारी |

उत्तरकाशी | ‘एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” की थीम पर आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह -2025 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में फायर सर्विस की टीम द्वारा व्यापक स्तर पर अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस एवं स्कूली छात्र छात्राओं को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में इंडसइंड बैंक, ज्ञानसू में अग्नि सुरक्षा एवं बचाव कार्यक्रम आयोजित कर बैंक में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) के संचालन की विस्तृत रूप से जानकारी देने के साथ आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया । आग से होने वाली दुर्घटनाओ से कैसे बचा जाये और अग्नि दुर्घटना के समय क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिये के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। सभी को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट वितरित किये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *