उत्तरकाशी | ‘एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” की थीम पर आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह -2025 के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में फायर सर्विस की टीम द्वारा व्यापक स्तर पर अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस एवं स्कूली छात्र छात्राओं को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बड़कोट के नेतृत्व में फायर सर्विस बड़कोट की टीम द्वारा पीएम अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज खरादी में छात्र-छात्राओं एवं स्कूली स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की प्रयोग विधि एवं हैंडलिंग का प्रशिक्षण तथा किसी भी प्रकार की अग्नि दुर्घटना के समय राहत एवं बचाव की जानकारी दी गयी । सभी छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया गया । प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा विद्यालय प्रबंधक को समय-समय पर मॉक ड्रिल अभ्यास कार्यक्रम आयोजित करने एवं अग्निशमन उपकरणों के उचित रखरखाव तथा कार्यशील दशा में रखने की हिदायत दी गयी ।
GIC खरादी मे फायर की टीम ने पढ़ाया अग्नि सुरक्षा का पाठ।

Leave a Reply