वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस से अभद्रता करना युवकों को पड़ा भारी |

उत्तरकाशी | थाना बड़कोट क्षेत्रांतर्गत गंगटाडी के पास उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। पुलिस कर्मियों द्वारा चैकिंग के दौरान एक वाहन छोटा हाथी(संख्या UK 07CD 3235) को रोककर वाहन चालक से गाड़ी के कागजात मांगे गये तो वाहन चालक और उसमें सवार दूसरे युवक द्वारा अपनी ऊंची पंहुच का हवाला देते हुए कागज दिखाने से इन्कार किया गया, काफी समझाने के बाद भी युवकों द्वारा जब वाहन के कागजात नहीं दिखाए गए तो पुलिस अधिकारी वाहन का चालन करने लगे जिस पर युवकों द्वारा अत्यधिक आक्रोशित होकर उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह की सरकारी चालान मशीन पर झपटा मारकर उनके साथ छीना झपटी व अभद्रता की गयी। पुलिस द्वारा दोनों युवकों को लोकसेवक से अभद्रता करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के अपराध में गिरफ्तार कर युवकों के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों युवक विकासनगर के रहने वाले है तथा आपस में भाई-भाई हैं ।

नाम पता अभियुक्तगण
1- अक्षत भारद्वाज पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी वार्ड नंबर- 5 बाबूगढ़ निकट सरस्वती मन्दिर विकासनगर, देहरादून उम्र 24 वर्ष
2- सार्थक भारद्वाज पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी वार्ड नंबर- 5 बाबूगढ़ निकट सरस्वती मन्दिर विकासनगर, देहरादून उम्र 20 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *