शादी मे आये हुए यात्री का रेलवे स्टेशन पर गुम हुए बैग को जीआरपी की त्वरित कार्यवाही से किया गया बरामद |

उत्तराखण्ड | महिला यात्री निवासी- कोतवाली नगीना देहात, बिजनौर कोटद्वार में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने हेतु आए थे, जिनका बैग रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया था । जीआरपी चौकी कोटद्वार में तैनात कांस्टेबल जयवीर सिंह रावत व होमगार्ड नंदकिशोर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैग को तलाशा गया तथा महिला यात्री को उनका बैग सकुशल सौंपा गया । यात्री द्वारा बताया गया कि उनके बैग में उनके शादी का कीमती सामान था, उनके द्वारा जीआरपी कोटद्वार का धन्यवाद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *