उत्तराखण्ड | एस0पी0 जी0आर0पी0 के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन खटीमा पर जीआरपी कर्मियों वर्तमान मे प्रचलित माँ पूर्णागिरि मेला/सीजन के अंतर्गत आने-जाने वाले श्रद्धालुओ व यात्रियों को धार्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ,शराब,बीड़ी,पान तंबाकू गुटखा आदि धूम्रपान से दूर रहकर धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने हेतु जानकारी दी गई व बैनरों के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया गया । साथ ही उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों- निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई एवं यह भी जानकारी दी गई किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान या यात्रा के दौरान ट्रेन में नशा करते पाए तो राष्ट्रीय मादक पदार्थ हेल्पलाइन- MANAS helpline(1933) पर संपर्क कर सूचना दे । इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान, मोबाइल पर्स, ज्वैलरी आदि को सुरक्षित रखने हेतु जानकारी दी गई तथा बैनर के माध्यम से आने-जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया गया |
रेलवे स्टेशन खटिमा पर यात्रियों को किया गया जागरूक |
















Leave a Reply