टिहरी | जे0 आर0 जोशी अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में क्षेत्रधिकारी नरेन्द्रनगर व चंबा महोदय के निर्देशन में थाना मुनि की रेती क्षेत्र में ढालवाला, 14 बीघा, बंदापुल, कैलाश गेट होते हुए जानकीपुल तक फ्लैग मार्च निकाला गया। उक्त फ्लैग मार्च आम जनता में सुरक्षा की भावनाओं को सशक्त करने के दृष्टिगत निकला गया । उक्त फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती, थाना प्रभारी नरेंद्रनगर, थाना मुनि रेती के अतिरिक्त, आईआरबी, फल्ड कंपनी, जल पुलिस तथा जनपद के अन्य स्थानों का पुलिस बल भी सम्मिलित रहा | हाल ही में दिल्ली में हुई कार विस्फोट की घटना के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसएसपी टिहरी द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत फ्लैगमार्च किये जाने के निर्देश दिये गये थे ।
उक्त निर्देशों के क्रम मेें आयुष अग्रवाल, एसएसपी टिहरी के निर्देशन में जनपद के थाना क्षेत्र नई टिहरी, चंबा, मुनि की रेती, कैंपटी क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पीएसी के साथ मिलकर फ्लैगमार्च किया गया । फ्लैगमार्च के दौरान आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए सतर्कता बरतने की अपील की गई, साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सोशल मीडिया पर अपुष्ट/भ्रामक खबरों को साझा न करने के सम्बंध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति के सम्बंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल उसे पुलिस से साझा करने हेतु बताया गया । दिल्ली में हुई घटना के बाद एसएसपी टिहरी के निर्देशों पर पुलिस द्वारा लगातार जनपद के सभी सीमावर्ती चैक पोस्टों तथा आन्तरिक मार्गो पर लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए जनपद की सीमाओं में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति/वाहन की चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही भीड-भाड वालें स्थानो/रेलवे स्टेश्न/बस स्टेशन तथा मॉल आदि में लगातार चैकिंग की जा रही है ।
















Leave a Reply