देवप्रयाग पुलिस द्वारा संगम घाट पर स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा अभियान चलाया गया ।

टिहरी | श्रद्धेय भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में देवप्रयाग पुलिस द्वारा आज संगम घाट पर एक विशेष स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा अभियान चलाया गया । यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों, व्यापार मंडल देवप्रयाग, स्थानीय पुरोहित समुदाय, तथा पर्यटकों की सहभागिता से संगम घाट क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया । संगम क्षेत्र में फैले प्लास्टिक, कचरे एवं गंदगी को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया । स्वच्छता अभियान के उपरांत देवप्रयाग पुलिस द्वारा उपस्थित नागरिकों, व्यापारियों एवं पर्यटकों को पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्त समाज निर्माण, महिला सुरक्षा, तथा साइबर अपराध से बचाव के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और अपराध रोकथाम में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन एकता, कर्तव्यनिष्ठा और देश सेवा का प्रतीक है, और हम सभी को उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में एकता, अनुशासन और सहयोग की भावना को बढ़ाना चाहिए । अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों ने संगम घाट पर “स्वच्छ देवप्रयाग – सुंदर देवप्रयाग” का संदेश देते हुए स्थानीय लोगों को नियमित रूप से घाटों की सफाई बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *