सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष जागरुकता कार्यक्रम |

टिहरी | लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती (31 अक्टूबर) एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के पावन अवसर पर, थाना मुनि की रेती द्वारा “एक भारत, सुरक्षित भारत” थीम के अंतर्गत ओमकारानंद सरस्वती निलयम स्कूल, मुनि की रेती में स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु महिला सुरक्षा, साइबर अपराध निवारण तथा यातायात नियमों पर एक एकीकृत जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । सरदार बल्लभ भाई पटेल के “शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है” के कथन से प्रेरित होकर, यह अभियान छात्राओं को सशक्त, छात्रों को जिम्मेदार एवं समस्त स्कूल परिवार को सुरक्षित बनाने का संकल्प लेकर आयोजित किया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्मृति में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गयी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रन फॉर यूनिटी में शामिल होने की इच्छा जताई जो कि थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा आयोजित की जाएगी ।

जागरुकता कार्यक्रम के प्रमुख अंग:
1-साइबर अपराध किस प्रकार होते है तथा बचाव के तरीके
2-यातायात नियमो व नये प्रावधान ।
3- महिला सम्बन्धी अपराध व पोक्सो एक्ट गोरा शक्ति एप्प व 112 हेल्प लाईन नम्बर

कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए व्याख्यान किया गया व नये आपराधिक कानूनो, बढते साईबर अपराधों एवं डीजिटल अरैस्ट की घटनाओं से सम्बंधित एवं हैल्प लाईन नम्बरों व पोर्टलो तथा जीवन पर नशे से दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी देते हुए स्कूली छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया।

प्रभारी साईबर सैल टिहरी निरीक्षक नदीम अतहर द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को वर्तमान मे बढते साईबर अपराध के नये-नये तरीकों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी व साईबर क्राईम से बचाव व हैल्प लाईन नम्बर 1903 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

निरीक्षक यातायात मुनिकीरेती अनिल नेगी व उप निरी0 विपिन बिष्ट द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमो के बारे मे जानकारी देते हुए, मोटर वाहन अधिनियम से सम्बंधित अपराधों जैसे शराब पीकर वाहन चलाना, ओवर लोड वाहन चलाना, बिना हेलमेट दुपहिया चलाना, दुपहिया वाहनो पर तीन सवारी, बिना लाईसेंस, तेज रफ्तार वाहन चलाना आदि अपराधों व उसमे सजा के प्रावधानो के बारे मे जानकारी देकर जागरुक किया गया व यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित भी किया गया। साथ ही यातायात नियमो से सम्बन्धित साईनेज के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया । म0उ0नि0 पिंकी तोमर द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला व बाल अपराधों, पोक्सो अधि0 की विस्तृत जानकारी दी गयी व गौरा शक्ति एप के संचालन व डायल 1091 व अन्य जरुरी हैल्पलाईन नम्बरों तथा बालिकाओं को गुड टच व बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *