“ऑपरेशन स्माइल” अभियान को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, द्वारा पुलिस कार्यालय, नई टिहरी में सभी सहयोगी विभागों के साथ आयोजित की गई गोष्ठी ।

टिहरी | आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस कार्यालय, नई टिहरी में गुमशुदा बच्चों/महिलाओं/पुरुषों की तलाश हेतु दिनांकः- 15-10-2024 से दिनांकः- 15.12.2024 (02 माह) हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन स्माईल” के सम्बन्ध में 01 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी।

जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित हुये ।

1- चंदन मिश्राः– सहायक चिकित्साधिकारी टिहरी गढवाल । 2- सीमा रानी ए0पी0ओ0 टिहरी गढवाल । 03- रमेश चन्द्र रतूड़ी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति । 4 – विनीता उनियाल, संरक्षण अधिकारी DCPU टिहरी गढवाल । 05- अनीता नेगी वन स्टाप सेन्टर टिहरी गढ़वाल ।

पुलिस टीम
1- उप0 निरी0 आमिर खान, प्रभारी ऑपरेशन स्माईल टीम । 02- हे0का0 43 ना0पु0 अनिल कुमार, टीम सदस्य ऑपरेशन स्माईल टीम । 03- हे0 का0 28 ना0पु0 भरत सिंह सदस्य ऑपरेशन स्माईल टीम । 04- म0 का0 174 इन्दुरानी उक्त कार्यशाला में जनपद से गठित आपरेशन स्माईल टीम को निम्न आदेश – निर्देश निर्गत किये गये हैः-

जब भी लावारिस बच्चों को बरामद किया जाये तो उसके परिजनों का सत्यापन अवश्य किया जाये।
नाबालिग की गुमशुदगी/अपहरण होने पर तत्काल अभियोग दर्ज किया जाये ।
14 वर्ष से कम बाल मजदूरी करने वाले बच्चों के सम्बन्ध में सीडब्लूसी (चाईल्ड वेलफेयर कमेटी) के समक्ष अवश्य प्रस्तुत किया जाये ।
अभियान प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद में वर्ष 2021 से आतिथि तक बरामदगी हेतु शेष रह गये गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया जाये ।
लावारिश दशा में धूमते हुये बच्चों के बरामद होने पर टोल फ्री नम्बर – 1098 पर सूचित किया जाये तथा बच्चों के पुर्नवास हेतु चाईल्ड़ वेलफेयर कमेटी) से भी
समन्वय स्थापित कि जाये ।
गुमशुदाओं की बरामदगी के दौरान किये जाने वाली कार्यवाहियों से सम्बन्धित चैकलिस्ट डीसीआरबी शाखा से प्राप्त कर ली जाये ।
अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी अधिकारी/कर्मगणों के नम्बर अपने पास अवश्य रखे जायें ।
जनपद तथा अन्य जनपद के गुमशुदा बरामद होने पर सम्बन्धित थानों में अपनी आमद रोजनामचाआम में अवश्य की जाये।

भविष्य में ऑपरेशन स्माइल की कार्यशालाओं के दौरान सी0डब्लू0सी0 तथा जे0जे0 बोर्ड के सदस्यों को भी मीटिंग में प्रतिभाग किए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया जाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *