टिहरी | आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस मुनि की रेती द्वारा OIMT कॉलेज में जनजागरुकता अभियान चलाया गया ।
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया । दुपहिया वाहनों को चलते हुए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने को बताया गया।ओवरस्पीडिंग से बचने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।
उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक आई ऐप का प्रचार प्रसार किया गया.
नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई , उल्लंघन होने पर 25,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है, बताया गया
इसके अतिरिक्त साइबर अपराध, बाल अपराध, गुड टच व बेड टच, महिला सम्बन्धी अपराध व महिला सुरक्षा, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों व यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं को अनावश्यक गलत आचरण व गलत नशे से मानव शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का उचित उपयोग करने व किसी भी फ्रॉड कॉल के बहकावे में ना आने एवं साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने एवं महिला अपराध के लिए 1090 व 112 एवं बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड पुलिस एप का प्रचार-प्रसार करते हुये गौरा शक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा जानकारी देते हुये उक्त सभी अपराधो के संबंध में अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी जागरुक करने हेतु बताया गया ।
इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थी एवं कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a Reply