टिहरी | आज आयुष, अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के आदेश निर्गत किए गए ।
तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित दिशा निर्देश जारी किए गए
अभियोजन अधिकारी
सीमा रानी चौधरी ने NDPS नियम 2022 तथा सर्वोच्च न्यायालय 2023 में आये judgment से सभी विवेचकों को अवगत कराया तथा NDPS की धारा 42 (सर्च व सीजर) धारा 52 (इनवैन्ट्री रिपोर्ट) धारा 55 (थानाध्यक्ष की माल पर मुहर ) की जानकारी साझा की तथा 29 NDPS (ड्रग्स के मुख्य डीलरों) पर भी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
अपराधों के शीध्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये । पार्ट पेंडिंग विवेचनांए एवं पुन्र विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए गुण दोष के आधार पर उनका शीघ्र निस्तारण करने हेतु बताया गया ।
थाने पर रखे लम्बित मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु बताया गया साथ ही मुकदमाती वाहनों के निस्तारण की प्रक्रिया भी आरम्भ की जाए, वर्तमान में जनपद में 1198 माल लम्बित हैं ।
C.M हैल्प लाईन पोर्टल, सीनियर सिटिजन पोर्टल अपनी सरकार पोर्टल, आदि पोर्टलों में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP महोदय द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे । तथा आइरेड एवं MACT पर सड़क दुर्घटना सम्बन्धी रिपोर्ट समय से प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया । सभी थानाध्यक्ष समय-समय पर E-BEET BOOK का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे ।
सत्यापन की संख्या बढाई जाए तथा साईबर शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किया जाए 01 लाख रु से अधिक की शिकायतों पर सभी थानाध्यक्ष उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत करायेंगे ।
सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में CCTV चैक करायेंगे तथा सभी आभूषण विक्रेताओं को तथा बैंकों को CCTV लगाने हेतु प्रेरित करेंगे ।
मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये । समन व नोटिस की तामिली इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अधिक से अधिक की जाए।
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानों को अपने-अपने स्तर से कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया । तथा जनपद में खोये हुए मोबाइलों की शीध्र रिकबरी हेतु वताया गया ।
जो गांव राजस्व क्षेत्र से पुलिस में आये हैं उन गांवों में शतप्रतिशत ग्राम प्रहरियों की नियुक्ति की जाये तथा कर्मठ एवं युवा नौजवानों को वरीयता दी जाये ।
यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि इंटरसैप्टर वाहन को कस्बा क्षेत्र में न रखकर हाइवे पर रखा जाए तथा ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों, मोबाईल का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए । मासिक अपराध गोष्ठी में ओशिन जोशी, CO टिहरी, अस्मिता ममगाईं, CO नरेंद्र नगर संजीवा कुमार, सी0एफ0ओ0 टिहरी आदि सहित जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।
















Leave a Reply