रुद्रप्रयाग | देश की राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए बम विस्फोट की घटना को देखते हुए जनपद रुद्रप्रयाग के थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत व सतर्क बनाने हेतु अगस्त्यमुनि शहर में फ्लैग मार्च (पैदल मार्च) निकाला गया। यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल के नेतृत्व में किया गया, जिसका उद्देश्य अगस्त्यमुनि वासियों में सुरक्षा के प्रति जागरुकता, विश्वास और सतर्कता की भावना को प्रबल करना था । इस दौरान रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अगस्त्यमुनि के बाजार, बस अड्डे, सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई। पुलिस टीम ने मार्गों, चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर जाकर लोगों को किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के बारे में तरन्त स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने, सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरें साझा न करने तथा कस्बे की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। बताते चलें कि रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से गत दिवस जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में इसी प्रकार से फ्लैग मार्च (पैदल मार्च) का आयोजन किया गया था। आज आयोजित हुए फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी, निरीक्षक गुमान सिंह, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि कुलदीप पन्त सहित पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, थाना अगस्त्यमुनि का पुलिस बल मौजूद रहा ।
अगस्त्यमुनि में फ्लैग मार्च के माध्यम से रुद्रप्रयाग पुलिस ने आमजन के बीच सुरक्षा का भरोसा और सतर्कता का दिया संदेश।
















Leave a Reply