रुद्रप्रयाग | मैनुअल पुलिसिंग व सर्विलांस के माध्यम से थाना ऊखीमठ पुलिस ने अभियुक्त को उसके वर्तमान कार्यस्थल से किया गया गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश होने के उपरान्त अभियुक्त को भेजा गया है चमोली स्थित पुरसाड़ी जेल । वादी युद्धवीर पुष्पवाण निवासी किमाणा, जिला रुद्रप्रयाग हाल बद्री केदार मन्दिर समिति द्वारा थाना ऊखीमठ पर तहरीर दी गयी थी कि उनको व मुख्य पुजारी जी को उनके घर पर सोलर प्लॉट लगवाने के लिए एक व्यक्ति सागर नारायण तिवारी को अलग-अलग किश्तों में सात लाख रुपये दिये गये थे, परन्तु उसके द्वारा न ही सोलर प्लॉट लगाया गया और उल्टा पैसे वापस मांगने पर गाली गलौच व धमकी देने लगा। इनके स्तर से उक्त व्यक्ति को सारी धनराशि ऑनलाइन भेजी गयी थी। उक्त सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त होने पर थाना ऊखीमठ पर मु.अ.सं. 20/2025 धारा 318(4), 316(2), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत विवेचना प्रचलित की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त द्वारा उपयोग में लाये जा रहे मोबाइल नम्बरों के आधार पर इसके वर्तमान निवास के पते गुरुग्राम से गिरफ्तार कर आज मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है ।
अभियुक्त का विवरण –
सागर नारायण तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी निवासी फ्लैट नम्बर 3, ब्लॉक बी, चन्द्रानगर अपार्टमेंट, शिवपुर, तराना वाराणसी (उत्तर प्रदेश) उम्र 32 वर्ष हाल निवास गुरुग्राम हरियाणा।
















Leave a Reply