रुद्रप्रयाग | सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में एकता की दौड़ का आयोजन किया गया। कोतवाली रुद्रप्रयाग की ओर से आयोजित किये गये इस कार्यक्रम के अवसर पर एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया गया।
रन फौर यूनिटी (एकता की दौड़) में एसपी रुद्रप्रयाग, सीओ रुद्रप्रयाग, एसएचओ रुद्रप्रयाग, पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों सहित अधीनस्थ कार्मिक, पुलिस लाइन, फायर सर्विस, एस.डी.आर.एफ., जल पुलिस सहित स्थानीय निवासियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौड़ में प्रथम स्थान शौर्य पोखरियाल, द्वितीय स्थान राहुल व तृतीय स्थान आदित्य राज ने प्राप्त किया गया। इन सभी को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित किया ।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों व पुलिस कार्मिकों को एकता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी है। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती के अवसर पर जिस पर उनके द्वारा देश के स्वतंत्र होने के उपरान्त अलग-अलग टुकडों को जोड़कर एकता व अखंडता का संदेश दिया है, इसी की तर्ज पर आज जिले के सभी 5 थानों पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम सहित जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज प्रातःकाल आयोजित हुए रन फौर यूनिटी कार्यक्रम में सभी के द्वारा उत्साह से भाग लिया गया है ।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित की गयी एकता की दौड़ – एसपी रुद्रप्रयाग ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
















Leave a Reply