रुद्रप्रयाग । सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गृह मंत्रालय,
भारत सरकार के निर्देशानुसार जनहित में लक्ष्य निर्धारण एवं उसे प्राप्त करने की संकल्पना को सशक्त बनाने हेतु देशभर के सभी पुलिस इकाइयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने के क्रम में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना प्रभारी ऊखीमठ निरीक्षक मुकेश चौहान द्वारा स्वामी प्रणवानंद विद्या मन्दिर, भारत सेवाश्रम संघ ऊखीमठ के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को थाना ऊखीमठ के थाना परिसर का भ्रमण कराते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की बुनियादी जानकारी प्रदान की गयी । इस अवसर पर थाना प्रभारी ऊखीमठ मुकेश चौहान ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्य प्रणाली, शिकायतों का निस्तारण, एफआईआर दर्ज किये जाने की प्रक्रिया, साइबर अपराधों से बचाव, साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी, महिलाओं तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की जानकारी, आत्मरक्षा के उपाय, नशे के दुष्प्रभावों, इमरजेन्सी हेल्पलाइन नम्बर बालकों के प्रति होने वाले अपराधों, नशा के दुष्प्रभाव 112 आदि के बारे में विस्तृवा में अपना योगदान दिये जाने की इच्छा जताई गयी ।
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती वर्ष के अवसर पर थाना ऊखीमठ पर आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम ।
















Leave a Reply