रुद्रप्रयाग | पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने पुलिस लाइन सभागार से जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर उनके स्तर से यात्रा व्यवस्था के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की जानकारी ली गयी। उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि बाहर से आने वाले पुलिस बल हेतु बुनियादी सुविधाओं को अभी से तैयार करा लिया जाये। कार्यालय स्तर से जिला प्रशासन से भी आवश्यक समन्वय स्थापित किया गया है, फिर भी थाना स्तर से धरातल पर उचित व्यवस्थायें की जानी आवश्यक हैं। उनके द्वारा उपस्थित प्रतिसार निरीक्षक को थाना स्तर से की गयी मांग के अनुरूप सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। केदारनाथ धाम सहित यात्रा के पैदल पड़ावों पर नियुक्त होने वाले पुलिस बल हेतु जरूरी सामग्री घोड़ा-खच्चरों के माध्यम से भिजवाये जाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्म वाचक पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी, सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
सभी थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी लेकर पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

Leave a Reply