गाड़ी चोरी करने व इसी दौरान दुर्घटना कारित करने वाले नेपाली मूल के व्यक्ति को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रुद्रप्रयाग | वादी चन्द्रपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल गांव नगलापूंढा पोस्ट महावन थाना महावन जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) हाल चालक डीपीएम, महिन्द्रा नगरासू (रुद्रप्रयाग) ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर तहरीर दी गयी कि दिन के करीबन 11 बजे टाटा 407 रिकवरी वैन रजिस्ट्रेशन नम्बर HR51BX7139 जो कि DPM महिन्द्रा कम्पनी वालों की है। जिसका कि वह ड्राइवर है, को महिन्द्रा शोरूम नगरासू गुरुद्वारा के पास से एक युवक चोरी करने की नियत से रुद्रप्रयाग लेकर चला कर ले गया है। गाड़ी चोरी होने की जानकारी होने पर उसके द्वारा लिफ्ट लेकर अपनी गाड़ी का पीछा किया गया तो उसके वाहन से उस युवक द्वारा रतूड़ा इन्टर कॉलेज के पास एक (इको ओमनी) गाड़ी UK13TA 8474 को टक्कर मार दी गयी। जहां पर गाड़ी व उस गाड़ी चोरी करने वाले युवक को (इको ओमनी) गाड़ी के स्वामी व उसके एक साथी ने एक्सीडेंट वाले स्थान पर पकड़ लिया गया था। वादी द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचा तो गाड़ी चोरी कर एक्सीडेंट करने वाले युवक ने अपना नाम राजेश उर्फ भीमू निवासी नेपाल हाल निवासी नरकोटा रुद्रप्रयाग बताया । वादी की गाड़ी चोरी करके ले जाने व (इको ओमनी) गाड़ी को टक्कर मार कर नुकसान पहुंचाने वाले नेपाली युवक के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु.अ.सं. 26/2025 धारा 303(2), 324(4) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
राजेश उर्फ भीमू पुत्र रूप बहादुर निवासी नेपाल हाल पता नरकोटा रुद्रप्रयाग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *