पिथौरागढ़ | उत्तराखण्ड राज्य में हाई अलर्ट के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस ने सीमाओं पर चौकसी और अधिक मजबूत कर दी है । आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली झूलाघाट संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी द्वारा झूलाघाट क्षेत्र में, थानाध्यक्ष कनालीछीना प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने कनालीछीना क्षेत्र में तथा थाना पांगला पुलिस व एसएसबी द्वारा पांगला क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया । जनपद के अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध गतिविधियों व व्यक्तियों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। साथ ही बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान को और अधिक तेजी से संचालित किया जा रहा है ।
जनपद पुलिस की आम जनता से अपील:
• किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
• बिना सत्यापन के किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर न रखें।
• भ्रामक या अपुष्ट सूचना प्रसारित न करें।
• किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
पिथौरागढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।













Leave a Reply