पिथौरागढ़ | कोतवाली अस्कोट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना अस्कोट में तहरीर
दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया | मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कम्बोज द्वारा संबंधित प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया । उप-निरीक्षक मीनाक्षी देव द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गई। जांच के दौरान राहुल सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी बलुवाकोट का नाम प्रकाश में आया। तत्पश्चात सुरागरसी-पतारसी एवं सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त तकनीकी इनपुट के आधार पर अभियुक्त राहुल सिंह को गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ के दौरान शशांक ऐरी पुत्र भगवान सिंह ऐरी निवासी बलुवाकोट का नाम भी प्रकाश में आया। नाबालिग घर से भागकर शशांक ऐरी के घर पर रुकी थी। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए शशांक ऐरी को बलुवाकोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।













Leave a Reply