पिथौरागढ़ | महिला हैल्प लाईन प्रभारी उ0नि0 सुशीला आर्या मय टीम म0 का0 आशा खनका, म0 का0 राखी, म0 का0 लता कोरंगा द्वारा द स्कॉलर्स एकेडमी पिथौरागढ़ के छात्र/छात्राओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई—
साइबर क्राइम एवं उससे बचाव
नशे के दुष्परिणाम
पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 की उपयोगिता
साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया
महिला सम्बन्धी अपराधों पर महिला हेल्पलाइन नंबर 1098 पर त्वरित सूचना देने की जानकारी
सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 एवं जनहित हेतु प्रचलित पोर्टल (सीटीजन पोर्टल, उत्तराखण्ड पुलिस एप, साइबर क्राइम पोर्टल आदि)
महिला सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक व कानूनी विषय
कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे इन सेवाओं का लाभ उठा सकें।
इस दौरान घनश्याम ओली चाईल्ड वैलफेयर सोशायटी से अजय ओली व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।













Leave a Reply