पौड़ी | सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में पुलिस द्वारा वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
दैनिक कार्यवाहीः जनपद में यातायात चेकिंग अभियान के दौरानः-
कार्यवाही करते हुए 06 वाहन चालकों (कोटद्वार-03,लक्ष्मणझूला-01,श्रीनगर-01 व कोतवाली पौड़ी-01) को नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिस पर चालकों के वाहन सीज कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए।
ओवर स्पीडिंग,रैश ड्राइविंग,ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 208 चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
















Leave a Reply