पौड़ी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के दिशा-निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा ज
नसंपर्क और जागरूकता के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी क्रम में चौकी पाबों पुलिस टीम ने ग्राम सभा चोपड़ियो में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में पहुँचकर स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं को नशे के दुष्प्रभाओ, साइबर सुरक्षा और महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय गढ़वाली भाषा में संवाद कर जनता को समझाया ताकि संदेश हर व्यक्ति तक सहजता से पहुँचे ।
लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा महिलाओं और छात्राओं को “गौरा शक्ति ऐप” के माध्यम से आत्मरक्षा और त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई, तथा मौके पर ऐप डाउनलोड कर इसका उपयोग सिखाया गया।
बच्चों को “गुड टच – बैड टच” की जानकारी देकर असहज स्थितियों में तुरंत परिवार या पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवन अपनाने का संदेश दिया गया।
















Leave a Reply