एसओजी व काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों की चरस तस्करी कर रहे 02 तस्करों को किया गिरफ्तार |

नैनीताल | मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कड़े निर्देश दिये गये हैं । निर्देश के क्रम में मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम तथा प्रभारी एसओजी राजेश जोशी के नेतृत्व में एस०ओ०जी० तथा काठगोदाम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दौराने चैकिंग कालटैक्स नहर कवरिंग रोड नियर राजू सर्विस सैन्टर के पास काठगोदाम से अभियुक्तगण क्रमशः सोनू साहू के कब्जे से 607 ग्राम चरस व कैलाश चन्द्र के कब्जे से 526 ग्राम चरस कुल 1133 ग्राम चरस बरामद हुई । उपरोक्त दोनों को नियमानुसार कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया तथा थाना काठगोदाम में मु0अ0सं0 145/25 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तारी-

1. सोनू साहू पुत्र रमेश चन्द्र साहू निवासी साहू धर्मशाला इन्द्रानगर बनभूलपुरा

2. कैलाश चन्द्र पुत्र राजू राम निवासी पिनरा छोटा कैलाश भीमताल नैनीताल

बरामदगी-
कुल 1133 ग्राम अवैध चरस बरामद

नोट:–एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को ₹1500 नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *