रूड़की | एसपी ग्रामीण द्वारा सीओ रूड़की नरेंद्र पंत की उपस्थिति में कोतवाली रूड़की का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान स्वप्न किशोर सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक रुड़की व अन्य मातहतों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए |
1- निरीक्षण थाना भवन,बैरक, तथा मालगृह व हवालात-
सर्वप्रथम थाना परिसर/भवन व बैरक का निरीक्षण किया गया व बैरक का रखरखाव व साफ- सफाई संतोषजनक पाई गई। मालखाने के रखरखाव एवं संपूर्ण सरकारी संपत्ति को चेक किया गया तथा माल निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। हवालात ख़ाली व सफाई संतोषजनक पायी गयी ।
2- निरीक्षण सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन-
सरकारी संपत्ति, अस्लाह, बलवा नियंत्रण उपकरण, आपदा उपकरण का निरीक्षण किया गया, जिसका रखरखाव संतोषजनक पाया गया। कोतवाली रूड़की के अधिकारी/ कर्मचारीगण को अपनी उपस्थिति में वेपन हैंडलिंग कराई गयी व हैंडलिंग तथा शस्त्रों की साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
3- कार्यालय/कंप्यूटर कक्ष व CCTNS ‘cas’ सॉफ्टवेयर निरीक्षण-
कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस CAS सॉफ्टवेयर के संबंध में सभी अधिकारी व कर्मचारी गण को निरंतर रूप से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सीएम पोर्टल सहित अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन आदि को निश्चित समय सीमा के अंदर संबंधित अधिकारी/ विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया l
4- माल मुकदमाती, लावारिस व अन्य मालों का निरीक्षण-
लंबित माल मुकदमाती, लावारिस, कुर्की आदि मालों का निरीक्षण किया गयाl मालों के रखरखाव के संबंध में आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए तथा एमवी एक्ट, लावारिस व अभियोगों से संबंधित मालों का शीघ्र निस्तारण व नीलामी प्रक्रिया किये जाने हेतु मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया गया ।
5- निरीक्षण थाना अभिलेख–
उपलब्ध सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा उन्हे अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गयाl अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया। तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देशित किया।
6- ब्रीफ-
अपराध नियंत्रण, रोकथाम, विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने, वर्तमान में ईनामी/ वॉछित अभियुक्तों के विरूद्ध प्रचलित अभियान में रूचि लेकर अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।















Leave a Reply