
रिपोर्ट – वंश शर्मा
गंगनहर | आदेशानुसार न्यायालय ACJM महोदय रुड़की के आदेश के अनुसार थाना कोतवाली गंगनहर क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर मनोहर सिंह भंडारी, एआरटीओ कृष्ण चंद, नायब तहसीलदार प्रवीण त्यागी, सहायक अभियोजन अधिकारी वासुदेव की उपस्थिति में थाना कोतवाली गंगनहर में 66 सीज वाहनों की नीलामी की गई । नीलामी ठेकेदार रिजवान अली पुत्र इरशाद निवासी नागला ईमरती कोतवाली सिविल लाइन रुड़की के नाम अधिकतम बोली धनराशी 4,15000 रुपए में छूटी ।















Leave a Reply