मायापुर पर सूचना दी की चंडीघाट चौकी के निकट नहर किनारे स्थित झुग्गी झोपड़ियों में आग की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से दो फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची |

हरिद्वार | सिटी कंट्रोल रूम द्वारा समय 12:03 बजे फायर स्टेशन मायापुर पर सूचना दी की चंडीघाट चौकी के निकट नहर किनारे स्थित झुग्गी झोपड़ियों में आग की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन मायापुर से दो फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पहुंची | फायर यूनिट के घटनास्थल पर पहुंचने तक आग कई झोपड़ियों को अपने चपेट में ले चुकी थी, फायर यूनिट द्वारा आग की विकरालता व तीव्रता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सूझबूझ के साथ कार्य करते हुए आग को दोनों तरफ से घेरकर बुझाना प्रारंभ किया, घटनास्थल पर झोपड़ियों की अधिकता को देखते हुए एहतियातन फायर स्टेशन सिडकुल से भी फायर यूनिटों घटना स्थल पर बुलाई गई, सभी फायर यूनिटों द्वारा संयुक्त प्रयास व कठिन परिश्रमकरते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया, अग्निशमन कार्य के दौरान फायर यूनिट द्वारा दो एलपीजी सिलेंडर डोमेस्टिक जो की भरे हुए थे को सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखकर इस अग्निकांड को भयंकर हादसा होने के साथ साथ जनहानि होने से भी बचाया गया इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है, मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी, अग्निशमन अधिकारी सिडकुल अनिल त्यागी, चंडीगढ़ चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स के साथ-साथ प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद थी । इस अग्निकांड में लगभग 18 झोपड़ियां और उसमें रखे घरेलू सामान को जलने से क्षति पहुंची है,कुछ झोपड़ी मालिक मौके पर मौजूद नहीं थे। फायर यूनिट की तत्परता से लगभग 150 से अधिक लोगों एवं आसपास स्थित 100 से अधिक झोपड़ियों को आग की चपेट मैं आने से बचाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *