Cyber security विषय पर थाना कोतवाली पंचेश्वर पुलिस द्वारा चलाया गया जनजागरुकता अभियान |

चंपावत | अजय गणपति पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा साइबर अपराध विशेषकर डिजिटल अरेस्ट विषय पर जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है | उपरोक्त क्रम में ASI सुभाष राणा -प्रभारी चौकी मण्डलक द्वारा , “ग्राम सभा सलटा व् बगौटी” मे साइबर सुरक्षा व महिला अपराध” विषय में जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । उक्त अभियान में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिक व जन सामान्य को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों विशेष कर डिजिटल अरेस्ट व महिला अपराध विषय में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराते हुए उक्त अपराधों के विषय में प्रचलित नवीन क़ानूनी प्रावधानो एवं साइबर अपराध घटित होने पर आपातकालीन दूरभाष नंबर 1930, 112 आदि से भी अवगत कराया गया ।

।।मित्रता, सेवा, सुरक्षा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *