चम्पावत पुलिस द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च का आयोजन, सुरक्षा व सतर्कता का संदेश |

चंपावत | चम्पावत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस, शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की संयुक्त टीमों द्वारा बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में एक फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया ।

सुरक्षा का भरोसा, सतर्कता का संदेश — चम्पावत पुलिस का फ्लैग मार्च

यह कार्यक्रम अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत के निर्देशन में तथा वंदना वर्मा, क्षेत्राधिकारी, टनकपुर के पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया। इस संयुक्त फ्लैग मार्च का नेतृत्व चेतन रावत , प्रभारी कोतवाली, टनकपुर तथा सुरेंद्र सिंह कोरंगा, थानाध्यक्ष, बनबसा ने किया । इस अवसर पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुरेंद्र सिंह , सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार तथा निरीक्षक नीरज शर्मा सहित तीनों बलों के कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई ।

फ्लैग मार्च के दौरान टीमों ने टनकपुर व बनबसा के प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों, एनएचपीसी परिसर, बनबसा कैनाल बैराज तथा भीड़-भाड़ वाले एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त लगाकर नागरिकों के साथ संवाद किया। उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया ।

· “सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का भी कर्तव्य है।”
· “सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें।”
· “अफवाहों से बचें तथा सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के समाचार साझा न करें।”
· “किसी भी अनजान या संदिग्ध वस्तु को न छुएं और न ही हटाने का प्रयास करें, ऐसी स्थिति में तुरंत निकटतम पुलिस थाने/चौकी को सूचित करें।”

यह अभियान जनसहभागिता के माध्यम से जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की चम्पावत पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *