चंपावत | अजय गणपति पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा नशे, साईबर, डिजिटल अरेस्ट, नए कानूनों व महिला सम्बन्धी अपराधों के संबंध में जन जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी /चौकी प्रभारियों व AHTU टीम को निर्देशित किया गया है ।
उक्त क्रम में AHTU (Anti Human Trafficking Unit) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की संयुक्त टीम द्वारा शारदा बैराज, बनबसा क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया गया ।
सड़क सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण संदेश:
सीट बेल्ट व हेलमेट पहनें – चार पहिया वाहन में सभी यात्री तथा दोपहिया वाहन चालकों व सवारियों के लिए अनिवार्य।
शराब पीकर वाहन न चलाएँ – यह न केवल अवैध बल्कि जानलेवा भी है।
गति सीमा का पालन करें – ओवरस्पीडिंग से बचें।
मोबाइल का उपयोग न करें – वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
सही लेन में चलें – हमेशा संकेतों व दिशा-निर्देशों का पालन करें।
सावधानी बरतें – विशेषकर रात में या खराब मौसम में वाहन सावधानीपूर्वक चलाएँ।
फुटपाथ व ज़ेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें – पैदल यात्री सुरक्षा के लिए इनका प्रयोग करें।
वाहन के बाहर सिर या हाथ न निकालें।
महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर
पुलिस सहायता: 112
साइबर अपराध: 1030
राष्ट्रीय राजमार्ग सहायता: 1033
















Leave a Reply