चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चम्पावत के सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी | जिसमें-
विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान अन्य क्षेत्रों में सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 02 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।
सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक व अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर, बतायी गयी समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
मादक पदार्थों की तस्करी/नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने,
गुण्डा, गैंगस्टर ,BNSS तथा पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार प्रभावी कार्यावाही करने,
NBW/ BW/ सम्मन/ नोटिसों की शत-प्रतिशत तामील करने,
साइबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही कर साइबर हैल्प लाइन नम्बर 1930 व साईबर सुरक्षा पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करने,
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर ई-चालान की कार्यवाही करने,
लंबित विवेचनाएं, शिकायती प्रार्थना पत्रों व माल मुकदमाती का निस्तारण शीघ्र पूर्ण करने,
सोशल मीडिया/साइबर मॉनिटरिंग को मजबूत कर अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्यवाही करने
सभी पोर्टलों (सिटीजन पोर्टल, ICGS, क्राई-मेक, IIF-1 से IIF-10, GIS पोर्टल, JeepNet, मिशन वात्सल्य, प्रतिबिम्ब ऐप, साइबर पोर्टल, संयोग पोर्टल आदि) पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त अपराध गोष्ठी में वंदना वर्मा, क्षेत्राधिकारी टनकपुर, तनुजा वर्मा जेस्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत, भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन, हयात सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात, विजय सिंह अधिकारी, निरीक्षक दूरसंचार, मंत्रालय मनीष खत्री प्रभारी साइबर/मीडिया सेल, सोनू सिंह, प्रभारी एएचटीयू, सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /एस0ओ0जी0/शाखा प्रभारी जनपद चंपावत तथा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की सूची
1- का0 13 स0पु0 प्रेम प्रकाश (Employee of the month)
2- का0 278 ना0पु0 जीवन सौन (Employee of the month)
सम्मैलन के दौरान पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा सभी अधिकारी/ कर्मचारीगणों को प्रेरित करते हुए इसी प्रकार सराहनीय कार्य करने तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से ड्यूटी करने हेतु कहा गया ।
















Leave a Reply