तामली पुलिस द्वारा जन-जागरूकता एवं सीमा सुरक्षा अभियान |

चम्पावत | अजय गणपति पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा नशे, साईबर, डिजिटल अरेस्ट, नए कानूनों व महिला सम्बन्धी अपराधों, यातायात नियमों के संबंध में जन जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त क्रम मे थाना तामली पुलिस टीम द्वारा तामली क्षेत्र में जाकर वरिष्ठ नागरिक को साइबर अपराधों की रोकथाम, नशे के दुष्परिणाम एवं सामाजिक सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया । इसके उपरांत थाना तमली पुलिस टीम द्वारा नेपाल सीमा के निकट स्थित SSB पोस्ट तामली का भ्रमण किया गया, जहाँ SSB जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में वार्ता की गई ।

जवानों को निम्न विषयों पर विस्तार से जागरूक किया गया—
👉साइबर अपराध एवं ऑनलाइन ठगी से बचाव
👉नए आपराधिक कानूनों की जानकारी
👉नशे के दुष्प्रभाव और रोकथाम
👉महिला उत्पीड़न एवं महिला सुरक्षा (1090, 112, 1930, e-FIR आदि)
👉यातायात नियमों एवं ट्रैफिक एक्ट की जानकारी
👉नेपाल राष्ट्र की ताजा गतिविधियों पर सतर्कता

कार्यक्रम के पश्चात SSB जवानों के साथ रॉयल गाँव की ओर संयुक्त कांबिंग अभियान चलाया गया, जिसमें आने-जाने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *