चम्पावत । अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में गुमशदाओं को शीघ्र बरामद किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में जनपद चंपावत के कोतवाली चंपावत क्षेत्रान्तर्गत सिप्टी में लावारिस व्यक्ति के घूमनें की सुचना मिली सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक चम्पावत द्वारा पुलिस टीम को उक्त व्यक्ति को थाने लाने हेतु भेजा गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति का नाम रामशरण निवासी बरास थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा का होना बताया गया प्रभारी निरीक्षक द्वारा उक्त पते पर फोन के माध्यम से रामशरण के परिजनों को सूचना दी परिजनों द्वारा बताया कि यह बर्ष 2020 से लापता थे जिसकी गुमशुदगी सम्बन्धित थानें में दर्ज करा रखी थी। उक्त व्यक्ति को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
गैर राज्य हरियाणा के लावारिश व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों से मिलाने में चम्पावत पुलिस बनी देवदूत ।
















Leave a Reply