चम्पावत । अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चंपावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में गुमशदाओं को शीघ्र बरामद किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में जनपद चंपावत के कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत गुमशुदा महिला आशा (काल्पनिक नाम) निवासी गढ़कोट चम्पावत के परिजनों द्वारा थाना आकर लिखित सूचना दी गई । उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली चंपावत में गुमशुदगी दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश की गई । पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए चंपावत और लोहाघाट में 50 सीसीटीवी कैमरे चेक किए सीसीटीवी कैमरे में उक्त महिला 29. 9. 2024 को वाहनों से लिफ्ट लेकर पिथौरागढ़ की ओर जाते हुए दिखाई दी चम्पावत पुलिस द्वारा सर्विलांस की मदद ली गई उक्त *गुमशुदा को पतारसी सुरागरसी कर 07.10.2024 को पिथौरागढ़ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
चम्पावत पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला को किया सकुशल बरामद ।
















Leave a Reply