चम्पावत । पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत , अजय गणपति द्वारा अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है।उक्त के अनुपालन तथा सी .ओ टनकपुर/चम्पावत के निर्देशन में उ0नि0 पिंकी धामी – थाना कोतवाली पंचेश्वर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित, “राजकीय इंटर कॉलेज किमतोली ” में जन जागरूकता अभियान संचालित किया गया । महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य अपराध के विषय में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं व विद्यालय प्रबंधन को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले महिला अपराधों, अन्य अपराधों, घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी से अवगत कराते हुए उक्त अपराधों के विषय में प्रचलित नवीन क़ानूनी प्रावधानो की जानकारी दी । महिला संबंधी /अन्य अपराधों के प्रति जन जागरूकता अभियान में पुलिस व छात्रों/युवा वर्ग की आपसी सहभागिता और उत्तरदायित्व एवं महिला सुरक्षा के संदर्भ में स्थानीय जन की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराते हुए अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई तथा पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु जारी महिला/साइबर हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर- 112, 1091, 1930 व अन्य आपातकालीन नंबर व गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई। जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थित समस्त छात्र और छात्रों को पैमप्लेट भी वितरित किए गए ।
कोतवाली पंचेश्वर पुलिस द्वारा चलाया गया जनजागरुकता अभियान ।
















Leave a Reply