अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा अधीनस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की गयी मासिक अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश | साईबर सम्बन्धि शिकायतों में तुरन्त कार्यवाही हेतु सम्बन्धितों को किया निर्देशित |

चम्पावत | अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्पावत में जनपद चम्पावत के सभी क्षेत्राधिकारियो/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गयी
जिसमें

▶ पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी।

▶उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि,पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारें में जानकारी कर बतायी गयी समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देषित किया गया।

▶विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों की बरामदगी व अन्य क्षेत्रों में सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
▶ साईबर सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए आनलाईन शिकायत दर्ज करने तथा शिकायती प्रार्थना पत्र पर अविलम्ब कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
▶;पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहें अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
▶सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर ड्यूटी करने, उच्चाधिकारीयों का सम्मान किये जाने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने, नशे तथा साइबर अपराध से लोगों को बचाये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने, डकैती/लूट/ अन्य गम्भीर धाराओं में जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी करने,बाहरी व्यक्तियो/ किरायेदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने,आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था,107/116 सीआरपीसी/ गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ऑनलाईन जी0डी0/ सभी पोर्टलों को शतप्रतिशत भरे जाने, लम्बित मालों का निस्तारण शीघ्र कराये जाने, लम्बित अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।

उक्त अपराध गोष्ठी में सर्वप्रथम सुश्री वन्दना वर्मा क्षेत्राधिकारी चम्पावत, शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी टनकपुर, श्रीमती तनुजा वर्मा ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी चम्पावत,समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /शाखा प्रभारी जनपद चंपावत सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची –
01-कानि0 177 ना0पु0 सुनील भाकुनी, पुलिस कार्यालय (बेस्ट ईम्पलॉय ऑफ द मन्थ)
02- उ0नि0 कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष रीठा साहिब
03- उ0नि0 ललित पाण्डेय कोतवाली चम्पावत
04- उ0नि0 कुन्दन सिंह बोरा, थाना लोहाघाट
05- हे0कानि0 82 ना0पु0 हरीश नाथ, थाना रीठा
06- कानि0 141 ना0पु0 मनोज बैरी, एसओजी/एएनटीएफ
07-कानि0 273 ना0पु0 अशोक वर्मा, एसओजी/एएनटीएफ
08-कानि0 05 ना0पु0 नासिर, थाना टनकपुर
09-कानि0 अभिसूचना मनीष यादव, सर्विलांस सेल चम्पावत
10-कानि0 02 ना0पु0 गिरीश भट्ट सर्विलांस सेल चम्पावत
11- कानि0 जल पुलिस राकेश गिरी, थाना टनकपुर
12- म0कानि0 192 ममता अधिकारी, थाना पाटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *