थाना तामली तथा बाराकोट क्षेत्रान्तर्गत चलाया गया जनजागरूकता अभियान ।

चम्पावत । पुलिस अधीक्षक चम्पावत, अजय गणपति द्वारा अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों को अपने- अपने थाना /चौकी क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विषयों पर स्कूल कॉलेजों में जाकर जन जागरुकता अभियान संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया है । उक्त के अनुपालन में जनपद के थाना तामली तथा चौकी बाराकोट क्षेत्रान्तर्गत जनजागरूकता अभियान चलाया गया ।

1.थानाध्यक्ष तामली ब्रजमोहन राणा द्वारा तामली क्षेत्रान्तर्गत दशहरा महोत्सव *कमेटी के पदाधिकारी एवं ग्राम तामली,बडकोट,पोलप,के नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में मौजूद नागरिकों को पशु बलि के संबन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एंव महोत्सव को सकुशल संपन्त्र कराने हेतु मौजूद कमेटी के सदस्य एंव नागरिकों से सहयोग की अपील की गई ।

2. उ0नि0 हरीश प्रसाद चौकी प्रभारी बाराकोट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम रेगडू में दशहरा महोत्सव से संबंधित संचालन समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर दशहरा महोत्सव को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने तथा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के विषय में जानकारी देकर नशे के विरुद्ध जागरुक किया गया। उक्त के अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से होने वाले महिला अपराधों, अन्य अपराधों, घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी से अवगत कराते हुए उक्त अपराधों के विषय में प्रचलित नवीन क़ानूनी प्रावधानो की जानकारी दी दौराने जागरूकता में उपस्थित जनता को अपने आस-पास घटित होने वाले किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई तथा पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु जारी हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर-112, 1090, 1930 व गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *