गुमशुदाओं की तलाश किये जाने हेतु चलाया जायेगा 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान ।

चम्पावत । पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड व पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर/चम्पावत के पर्यवेक्षण में गुमशुदाओं की तलाश किये जाने हेतु चलाया जायेगा 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान उक्त के क्रम में शिवराज सिंह राणा क्षेत्राधिकारी टनकपुर द्वारा जनपद के अन्य विभागो,समाज कल्याण,महिला एवं बाल विकास,अभियोजन, श्रम, बाल कल्याण समिति,स्वास्थय के साथ समन्वय स्थापित कर गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान गुमशुदाओं की तलाश हेतु उपरोक्त विभागों से भी दिनांक 15/10/2024 से 15/12/2024 तक चलने वाले ऑपरेशन स्माइल को सफल बनाने हेतु सहभागिता प्रदान करते हुए निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।

1.- ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत वर्ष 2017 से अभियान समाप्ति तक बरामद हेतु शेष समस्त गुमशुदा बच्चों, पुरूषों व महिलाओं को तलाश करने,
2.-पंजीकृत गुमशुदाओं विशेषकर महिलाओं और नाबालिक बालक व बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने,
3.- गुमशुदाओं का मिलान प्रदेश व सीमावर्ती राज्यों में बरामद लावारिस शवों से भी अनिवार्य रूप से करने
4. गुमशुदाओं को तलाश किये जाने हेतु आधुनिकतम तकनीक का उपयोग करने,
5.गुमशुदाओं को बरामद किये जाने हेतु नियमानुसार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने,
6. गुमशुदाओं के बरामद होने पर उनकी सुपुर्दगी /पुनर्वास के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करने,
7.सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर गुमशुदाओ की वरामदगी हेतु शत प्रतिशत प्रयास करते हुए ऑपरेशन स्माइल अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त गोष्ठी में डा0 रश्मि पंत एसीएमओ चम्पावत,आएस सामंत जिला समाज कल्याण अधिकारी, तनुजा वर्मा एसपीओ चम्पावत,मीनू पंत संरक्षण अधिकारी,आनन्दी अधिकारी अध्यक्ष सीडब्लूसी,संतोषी तथा उ0नि0 सुरेन्द्र खड़ायत एएचटीयू आदि उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *