एसपी चमोली की सटीक रणनीति व निरन्तर मॉनिटरिंग का नतीजा शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 27 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड गुजरात से गिरफ्तार |

चमोली | प्रकरण की शुरुआत

वादी विपिन नौटियाल निवासी कर्णप्रयाग ने कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर सूचना दी थी कि शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ खाते से ₹27,23,000/- की ठगी की है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 31/2024, धारा 318(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । इस प्रकरण में अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय द्वारा शुरू से ही मामले पर कड़ी निगरानी रखी गयी और पुलिस टीम को हर कदम पर रणनीतिक दिशा-निर्देश देकर कार्यवाही को सुनिश्चित और प्रभावी बनाया । पुलिस की विवेचना में सामने आया कि उक्त ₹27,23,000/- की राशि चार अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। जिसके पश्चात पुलिस द्वारा खाताधारकों की पहचान कर तुरंत उनके पतों पर दबिश देते हुए कार्यवाही शुरू की गयी । अब तक की पुलिस कार्यवाही:- पुलिस द्वारा पूर्व में ही उक्त मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है, जबकि दो अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है । मामले में मुख्य आरोपी रंगपरिया चिराग कुमार पुत्र प्रवीण कुमार निवासी 110/111 इंदिरा गरीबनगर नियर मंगल फ्लैट थाना बापूनगर अहमदाबाद गुजरात उम्र 27 वर्ष लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस द्वारा सर्विलांस सैल की टेक्निकल टीम द्वारा दी गयी सटीक जानकारी व मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड चमोली लाया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *