उत्तरकाशी | पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय द्वारा उत्तरकाशी के पौराणिक माघ मे
ला को सुरक्षित, शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पादन करवाने हेतु आज 9 जनवरी 2026 को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में मेले से सम्बन्धित पुलिस अधिकारियो की मीटिंग ली गयी । मीटिंग मे उनके द्वारा माघ मेला-2026 में सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स आवंटन, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी को मेलास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर रुप-रेखा तैयार करने के निर्देश दिये गये साथ ही उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया । एस0पी0 उत्तरकाशी के आदेशों के क्रम में माघ मेले के सुरक्षित, शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार द्वारा आज मेला स्थल रामलीला मैदान उत्तरकाशी का स्थलीय निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकासी मार्ग आपातकालीन व्यवस्थाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरुप पुख्ता करने रुप रेखा तैया की गयी । सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा मेलार्थियों की सुरक्षा, खोया-पाया केन्द्र एवं फायर सेफ्टी से सम्बन्धित व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने तथा मेले में दुकान/व्यवसायी/फड़-फेरी/रेडी-ठेली लगाने वालों के शत्-प्रतिशत पुलिस सत्यापन करने के सम्बन्ध में जरुरी दिशा- निर्देश दिये गये । इस दौरान निरीक्षक अभिसूचना श्री दीपक रावत, मेला प्रभारी उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट सहित मेले से संबंधित अन्य लोग मौजूद रहे ।
SP उत्तरकाशी द्वारा माघ मेला-2026 को सुरक्षित, शान्तिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधिकारियों की ली गयी मीटिंग |














Leave a Reply